टीम और व्यक्तिगत कीर्तिमान क्रिकेट के सबसे रोचक पहलु रहे हैं और ये ही वो आंकड़े हैं जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट से जोड़ कर रखा है। हम जैसे ही बड़े आकड़ों की तरफ जाते हैं, इन आंकड़ों तक पहुँचने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम होती जाती है। आज बात करेंगे ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। आज तक ये ही ५ क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं।
5. महेला जयवर्दने
२००७ के विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित महेला जयवर्दने ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में पांचवे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। श्रीलंका से सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में से एक जयवर्दने, जिन्होंने अपने १७ साल के करियर में ४४८ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १२०००वां रन अपने ४२६वें मैच के ३९९वीं पारी में बनाया था।
जब महेला ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में पांचवे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १२००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
श्रीलंका के मध्यम क्रम बल्लेबाज़, जयवर्दने, ने अपना १२०००वां रन नवंबर ९, २०१४ को हैदराबाद के राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ एक मैच में बनाया। मैच में अपने नियमित चौथे नंबर पर उतरते हुए १२४ गेंदों पर ११८ रनों की शानदार पारी खेली जिसकी मदद से श्रीलंका ने २४२ रनों का स्कोर बनाया। जवाब में उतरी भारत की टीम ने ये मुक़ाबला पांच ओवर रहते ६ विकेट से जीत लिया।
4. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। अपनी मैच जिताऊ पारियों के लिए जाने जाने वाले सनथ, जिन्होंने अपने २१ साल के करियर में ४४५ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १२०००वां रन अपने ३९०वें मैच के ३७९वीं पारी में बनाया था।
जब जयसूर्या ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में दूसरे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १२००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
जयसूर्या ने अपना १२०००वां रन अप्रैल २८, २००७ को बारबेडस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बनाया। बारिश प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रालिया के स्कोर का पीछा करती श्रीलंका की टीम की पारी की शुरुआत करते हुए सनथ ने ६३ गेंदों पर ६३ रनों की पारी खेली पर श्रीलंका को हार से नहीं बचा पाए। उनकी टीम डकवर्थ-लुइस के हिसाब से ५३ रनों से हार गयी।
3. कुमार संगकारा
श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की धुरी रहे कुमार संगकारा ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। अपनी टीम के लिए बहुत से मैच जीतने वाले संगकारा, जिन्होंने अपने १५ साल के करियर में ४०४ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १२०००वां रन अपने ३५९वें मैच के ३३६वीं पारी में बनाया था।
जब कुमार ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में चौथे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १२००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
In India: Politics & Entertainment
उच्च क्रम बल्लेबाज़ संगकारा ने अपना १२०००वां रन दिसंबर २०, २०१३ को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया। बारिश प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान के २८५ के जीत के लक्ष्य का पीछा करती श्रीलंका की टीम के लिए नंबर ३ पर आकर संगकारा ने ६७ गेंदों पर ५८ रनों की पारी खेली । उनकी टीम ने विजयी रन २ गेंद रहते बना लिए और पाकिस्तान को २ विकेट से हरा दिया।
2. रिकी पोंटिंग
आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में २०१८ में शामिल किये गए महान रिकी पोंटिंग ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। साथी खिलाड़ियों में पंटर नाम से पुकारे जाने वाले पोंटिंग, जिन्होंने अपने १७ साल के करियर में ३७५ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १२०००वां रन अपने ३२३वें मैच के ३१४वीं पारी में बनाया था।
जब रिकी ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में तीसरे ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १२००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
पोंटिंग ने अपना १२०००वां रन अक्टूबर २, २००९ को दक्षिण अफ्रीका के सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया। इस मैच में अँगरेज़ टीम के २५८ के जीत के लक्ष्य का पीछा करती ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए नंबर ३ पर आकर संगकारा ने ११५ गेंदों पर १११ रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी टीम ने लक्ष्य ४२ ओवरों में ही पूरा कर लिया।
1. सचिन तेंदुलकर
आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में २०१९ में शामिल किये गए महान सचिन तेंदुलकर ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 12000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। सचिन, जिन्होंने अपने २३ साल के करियर में ४६३ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १२०००वां रन अपने ३०९वें मैच के ३००वीं पारी में बनाया था।
जब सचिन ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो विश्व में पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने १२००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने अपना १२०००वां रन मार्च १, २००३ को दक्षिण अफ्रीका के सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में एक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के २७४ के जीत के लक्ष्य का पीछा करती भारतीय की टीम की पारी की शुरुआत करने वीरेंदर सहवाग के साथ उतरे सचिन ने ७५ गेंदों पर ९८ रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम ने लक्ष्य ४६ ओवरों में केवल चार विकेट खोकर ही पूरा कर लिया।