नमस्कार ! आज हम लेकर आए हैं फैंटसी क्रिकेट लीग- क्या है कुछ खास बातें। फैंटसी क्रिकेट लीग एक ऐसा खेल है जहां पर आपको अपने हुनर या जानकारी के अनुसार क्रिकेट खेलना होता है। इसमें क्रिकेट खेल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं। क्रिकेट के चाहने वालों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फैंटसी लीग के बारे में कुछ खास बातें।
फैंटसी क्रिकेट लीग क्या है?
यह एक ऐसी ऐप या वेबसाइट पर खेले जाने वाला खेल है जिसमें आप अपनी जानकारी एवं रूचि के अनुसार अपनी टीम बनाते हैं। जो खिलाड़ी आपने चुने हैं अगर वह अच्छा खेलते हैं तो उसके आपको अधिक पॉइंट्स मिलते हैं। यदि आप फैंटसी लीग के खेल में जीत जाते हैं तो आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं जो कि आप अपने बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है Dream11? इसे कैसे खेलते हैं?
फैंटसी क्रिकेट लीग को कैसे खेला जाता है?
अगर आप फैंटसी लीग को खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इसकी ऐप को डाउनलोड करना होगा। यहां आपको बता दें कि फैंटसी लीग की बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट्स हैं लेकिन यदि आपको कोई ऐप प्ले स्टोर पर ना मिले तो उसे आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें और इसे ओपन करें। अब आप यहां पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। जब आप लॉगिन कर लेंगे तो आपको उन सभी मैचों की सूची मिलेगी जो वर्तमान में खेले जा रहे हैं। आपको यहां इस लिस्ट में से किसी भी एक मैच को सिलेक्ट करना है। उसमें दी गई विभिन्न लीग में अपना पैसा भी आप लगा सकते हैं। जब आप लिख सिलेक्ट कर लेंगे तो आपको अपने अनुमान से मैच में खेल रहे दोनों टीम के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी चुनने हैं। इन 11 खिलाड़ियों में से किसी दो को वाइस कैप्टन और कैप्टन बनाएं।
यहां आपको बता दें कि अब इस लीग में जो यूजर आपके ऑपोजिट खेल रहे होंगे उनके यदि खेल खत्म होने तक आप से कम पॉइंट्स हुए तो आपकी टीम लीग की विजेता होगी और आपको प्राइज मनी मिलेगी।
फैंटसी क्रिकेट लीग की प्रमुख ऐप या वेबसाइट
वैसे तो फैंटसी लीग की बहुत सारी ऐप्स और वेबसाइट्स है। लेकिन उनमें से सबसे अधिक भरोसेमंद Dream11 है। भारत में इसके सबसे अधिक यूजर्स हैं और इस ऐप में क्रिकेट खेलना बहुत ही आसान और सरल है। इसके अलावा MyTeam11, HalaPlay, BalleBazi, FanMojo, My11Circle, PlayerPot, FanFight इत्यादि कुछ ऐसी ऐप्स है जहां पर आप क्रिकेट खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं 1979 विश्व कप की कुछ खास बातें?
भारत में फैंटसी क्रिकेट लीग खेला जाना लीगल है?
भारत में फैंटसी लीग खेला जाना बिल्कुल लीगल है। यह अन्य दूसरे सट्टो की तरह नहीं है क्योंकि इसमें आप अपनी सूझबूझ और अपनी जानकारी से खेलते हैं और पैसे जीतते हैं। इसलिए भारत का कोई भी निवासी इसको खेल सकता है।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8