खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 रनों से यहां मुकाबला जीत लिया है।
आईपीएल सीजन 12 में अगर बॉउंड्री के बाहर दर्शक ने लपका कैच तो मिलेगी एसयूवी कार
इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस बीच मैच के दौरान एक ऐसा ही वाक्या सामने आया जिसने मैच देखने आए सभी दर्शकों का अपनी ओर ध्यान खींचा।
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 250 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद टीम इंडिया मैदान पर फिल्डिंग करने आ रही थी कि तभी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन महेंद्र सिंह धोननी की तरफ दौड़ा।
फैन को आते देख पूर्व कप्तान ने पहले तो उससे छुपने की कोशिश की जिसके बाद धोनी ने उसको अपने पीछे दौड़ाया। इस नजारे को देखते हुए वहां मौजूद तमाम खिलाड़ी इसका उल्फ भी उठाते हुए नजर आए।
ताहिर और डु प्लेसिस के शानदार प्रदर्शन के कारण अफ्रीका ने जीता पहला वनडे
ऐसे में अपने फैन को मैदान में दौड़ाने के बाद रुक गए और उसको गले लगाया, जिसके बाद उसको वहां से सुरक्षाकर्मी उसको पकड़ कर ले गए। इस मुकाबले में धोनी 0 पर आउट हो गए थे उनको ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर जाम्पा ने आउट किया था।