नमस्कार। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक ऐसा उभरता हुआ सितारा जिसने दुनिया के गेंदबाजों की लंगोट ढ़ीली कर दी हो। जिसके क्रीच पर आते ही गेंदबाजों के पसीने छुटने लगते है जी हां हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी फखर जमान की।
फखर जमान गेंदबाजों को ऐसे परेशान करते है जैसे काटुन शो टॉम एण्ड जैरी में जैरी टॉम को करते है। बात सिर्फ इतनी है कि फखर गेंदबाजों के लिए काल बनकर साबित हो रहे है।
वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बात करें तो फखर ने वनडे इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। इस युवा खिलाड़ी ने सर विव् रिचर्ड्स से लेकर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महज 18 मैचों में 18 पारी खेल कर सबसे तेज 1000 रन पूरे कर दिए है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस तूफानी खिलाड़ी ने ये रिकॉर्ड जिम्बाब्बे के खिलाफ चल रही 5 मैचों की वनड़े सीरीज के आखिरी मैच में 20 रनों का स्कोर हासिल कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फखर जमान से पहले वनड़े इंटरनेश्नल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड विव् रिचर्ड्स के नाम था। उन्होंने 1980 में अपने करियर की 21 वी पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
वहीं जिम्बाब्बे के खिलाफ 4 वनड़े मैच में फखर ने 156 गेंदों में नाबाद 210 रनों की आतिशी पारी खेल सभी को चौंका दिया हैं।
वे पाकिस्तान क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा है। अगर ऐसे ही फखर का बल्ला चला तो कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड टूटने में देरी नहीं होगी।