खेलपत्र नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच आज लंदन के ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया चौथा टेस्ट मुकाबला हारने के बाद सीरीज में शिकस्त झेल चुकी है और ऐसे में मेहमान टीम के लिए यह टेस्ट औपचारिकता मात्र है।
जब विराट ने फिंगरगेट विवाद पर बैन होने से बचने के लिए मांगी माफी
अगर इस मुकाबले में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट ने खेले गए 4 टेस्ट मुकाबले में 544 रन बनाए है। ऐसे में वह भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के केवल 59 रन पीछे है।
बता दें कि द्रवि़ड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने तब सीरीज में 3 शतकों की मदद से 602 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड का यह इकलौता मैदान है जहां टीम इंडिया ने केवल 1 टेस्ट मैच जीता है, जबकि इस मैदान पर टीम इंडिय़ा को 4 बार हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया इस मैदान में सिर्फ एक बार साल 1971 में इस मैदान में जीत हासिल कर पाई थी।
RCB के कोच पद पर तैनात रहेंगे पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा
वहीं लॉर्डस, हेडिंग्ले, ट्रेट ब्रिज में भारत ने 2-2 टेस्ट मुकाबले जीते है। जबकि एजबेस्टन, ओल्ट ट्रैफर्ड और रोज बाउल में अभी तक जीत नहीं मिली है।