खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिसके बाद टीम के कप्तान मैथ्यूज के खराब फार्म में चलने के कारण उनको वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह दिनेश चंडीमल को श्रीलंका टीम के सभी प्रारुपों का नया कप्तान चुना गया है।
धोनी ने फिर साबित किया की क्यों DRS को कहते है धोनी रिव्यू सिस्टम
चंडीमल अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी टीम की अगुवाही करेंगे। आपको बता दें कि मैथ्यूज को इस साल जनवरी में फिर से श्रीलंका के सीमित ओवरों के प्रारूप वाले टीम की कप्तानी सौंपी थी।
टीम की कप्तानी से हटाने के बाद मैथ्यूज ने कहा है कि टीम की हार का जिम्मा उनके सर फोड़ा जा रहा है। लेकिन खिलाड़ियों का चुनाव आपसी समझ के साथ सेलेक्टर्स और हेड कोच करते हैं।
मैथ्यूज ने कहा कि अगर हेड कोच और सेलेक्टर्स को लगता है कि वो वनडे और टी-20 टीम में खेलने लायक नहीं है तो वो खुद क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों से रिटायरमेंट के बारे में सोच सकते है। मेथ्यूज अपनी टीम के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते है।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम चयनकर्ताओं ने कहा है कि दिनेश चंडीमल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में श्रीलंका वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।
लेग स्पिनर चहल ने एशिया कप में लगातार मिल रही जीत का किया खुलासा
वहीं बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज से आग्रह किया कि वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दें। श्रीलंका क्रिकेट को काफी समय से बेहतर कप्तान नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।