खेलपत्र नमस्कार। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में महज 202 रन ही बना सकी।
यूथ ओलंपिक में भारत की निशानेबाज मनु भाकेर ने जीता गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया को 202 रन पर ही ऑल आउट करने वाले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ है जो अपना पहला डेब्यू टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे है। आपको बता दें कि आसिफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने चार विकेट लिए।
पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ अच्छी बना ली है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे। वहीं अपनी दूसरी पारी में उसने तीन विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसने कुल 325 रनों की बढ़त बना ली है।
बता दें कि बिलाल ने अपने पिता की आर्थिक मदद के लिए कुवैत जाकर नौकरी भी की थी। जिसके बाद साल 2010 में वापस पाकिस्तान लौट आए। वहीं और अपने क्रिेकेट करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने लगे।
ताहिर की आंधी में उठा जिंबाब्वे, 23 रन देकर झटके 5 विकेट
बिलाल ने साल 2011 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला। साल 2014-15 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे मुकाबले खेले और अपनी दूसरे ही मैच में पांच विकेट लेकर दिखा दिया था कि वहां पाकिस्तान टीम की तरफ से अहम स्पिन गेंदबाज है।