खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप में रविवार को खेला गए भारत-पाक के मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी ही टीम के खिलाडियों के खेल पर सवाल उठाते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई है।
धोनी ने फिर साबित किया की क्यों DRS को कहते है धोनी रिव्यू सिस्टम
बता दें कि भारत ने अब तक एशिया कप में खेले गए दो मुकाबलों में बुरी तरह शिकस्त दी। पहले भारतीय टीम ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से सुपड़ा साफ किया था जबकि सुपर 4 मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में पाक को 9 विकेट से धूल चटाई थी। इस पर वसीम अकरम ने अपनी ही टीम के खिलाफ कई सख्त बयान दिए।
वसीम ने कहा में 20 साल से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। मैने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा। जिस तरह से हमारी टीम एकतरफा मैच भारत से हार रही है।
पाकिस्तान टीम के लिए यह काफी शर्मनाक है। वसीम ने आगे कहा, हमें कमजोर टीमों के खिलाफ कम क्रिकेट खेलना होगा। एक- दो मैच कमजोर टीम के खिलाफ खेलना ठीक हैं, लेकिन जिम्बाब्वे जाकर पांच वनडे और तीन टी-20मैच खेलने से पाकिस्तान को क्या मिला?
लेग स्पिनर चहल ने एशिया कप में लगातार मिल रही जीत का किया खुलासा
वसीम ने कहा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में डेढ़ साल पहले जीत मिली थी। वहीं एशिया कप में इस समय टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली भी नहीं खेल रहे है ऐसे में पाकिस्तान टीम का मुकाबला हारना समझ से बाहर है।