खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गंभीर ने साल 2003 में भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था। गंभीर ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने इस फैसले की जानकारी दी है।
पाकिस्तान के यासिर शाह 200 विकेट लेने से दो विकेट दूर
इसके साथ ही उन्होंने कहा अगले जीवन में भी भारत के लिए ही क्रिकेट खेलना चाहेंगे। इस वीडियो में उन्होंने कहा अपने देश के लिए 15 साल से ज्यादा क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से संन्यास लेना चाहता हूं। मैं अगले जीवन में भी क्रिकेट खेलना चाहूंगा, लेकिन जाहिर तौर पर भारत के लिए कुछ और जीत चाहूंगा, कुछ और शतक बनाना चाहूंगा।
गौतम गंभीर के करियर पर अगर एक नजर डाले तो साल 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे और भारत के फाइनल मुकाबले के हीरो भी रहे थे। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे मैच खेले है।
2032 के ओलंपिक हो सकते है भारत में, IOA ने जताई इच्छा
गंभीर के नाम टेस्टमें 4154 रन और वनडे में 5238 रन दर्ज हैं। गंभीर का वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर 150 रन पर नाबाद है। उन्होंने 37 टी-20 मैच खेले जिसमें 932 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 11 शतक और टेस्ट में 9 शतक जड़े है।