खेलपत्र नमस्कार। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसा अब तक के इतिहास में पहली बार किया है। इसी के साथ भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रिषंभ पंत ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
2011 विश्व कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया पर फतह करना भावनात्मक: विराट कोहली
चेतेश्वर पुजारा ने विश्व बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 3 में शामिल हो गए है। जबकि सिडनी टेस्ट में शतक जड़ने वाले रिषंभ पंत ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजी की रैंकिंग में भी बढ़ोत्तरी की है। पुजारा ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 193 रन बनाए जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।
अब पुजारा 881 रेटिंग अंक हो गए है। जबकि वहां भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से पीछे है। बताते चले कि इस समय विश्व टेस्ट रैंकिंग में भारत के विराट कोहली 922 अंक के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। जबकि दूसरे पर केन विलियमसन और तीसरे पर चेतेश्वर पुजारा काबिज है।
72 सालों का सूखा खत्म करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज
पंत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी ऊछाल हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 159 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वह विश्व टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17वें पायदान पर पहुंच चुके है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय विकेटकीपरों की सबसे बड़ी रैंकिंग के फारुख इंजिनियर के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।