बारिश के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो गया| मैच पर शुरुआती दौर से ही बारिश का छाया मंडराता रहा जिसके चलते ये मैच 46 ओवरों का कर दिया गया|
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए| इसमें कप्तान विलियम्सन ने शानदार शतक बनाया और वो 97 गेदों में 100 रन बनाकर रन आउट हुए| इस दौरान विलियम्सन ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए| ओपनिंग बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने 65 रन बनाए जबकि रोस टेलर ने 46 रन बनाए|
इसके बाद ब्रेक के बाद बारिश के चलते मैच 33 ओवरों का कर दिया गया| ऑस्ट्रेलिया की पारी दोबारा शुरु होने के साथ ही फिर से बारिश आ गई| उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में तीन विकेट पर 53 रन था| लेकिन काफी देर इंतजार के बाद जब बारिश नहीं रुकी तो खेल रद्द घोषित कर दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया|
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड ने 52 रन देकर छह विकेट लिए और करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की| हैजलवुड की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड ने अंतिम सात विकेट 37 रन पर गंवाए|