इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया| रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा| मैच को जिस समय रोका गया उस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने बाग्लादेश के छोटे लक्ष्य 182 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे कि उसी समय बारिश ने मैच में खलल डाल दिया|
मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित पचास ओवरों के खेल में केवल 44.3 ओवर में महज 182 रन बनाकर आउट हो गई| बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल ही केवल जमकर खेल सके और 114 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 95 रनों की शानदार पारी खेली|ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर चार विकेट लिए|
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की लेकिन सोलह ओवर का खेल होते ही बारिश शुरु हो गई उस समय तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे| मैच रोके जाने के समय तक ओपनर डेविड वार्नर 40 और कप्तान स्मथि 22 रन बनाकर नाबाद थे| बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र सफलता रुबेल हुसैन को मिली जिसने एरोन फिंच का विकेट लिया|
फिंच ने 19 रनों का योगदान दिया| इससे पहले स्टार्क ने बांग्लादेश को सस्त में समेटने में अहम भूमिका निभाई| स्टार्क ने मैच के 43वें ओवर में बांग्लादेश के तीन विकेट झटके,जिसमें इकबाल का विकेट भी शामिल था| उन्होंने अगले ही ओवर में मेंहदी हसन को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी का अंत कर दिया| हालांकि स्टार्क ने चार गेंदो में तीन विकेट लिए लेकिन वो हैट्रिक लेने से चूक गए| स्पिनर एडम जांपा ने भी शानदार गेंदबाजी की और 13 रन देकर दो विकेट झटके|