वर्ल्ड कप खेला जा रहा हैं। इस कप में पानी की बरसात के साथ रनों की बरसात भी खूब हो रही है। कभी मैच रद्द कर दिया जाता है तो कभी रनों का रिकॉर्ड बना दिया जाता है। ताबड़तोड़ चौके-छक्के और लंबे छक्के देखने को मिल रहे हैं। 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में हिटमैन रोहित के छक्के ने सबको 2013 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से लगाया गया छक्का याद दिला दिया। इस मजेदार लिस्ट में जो नाम हैं वो सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज है। तो आइए जानते है इस विश्व कप में सबसे लंबे छक्के किसने लगाए….
Read Cricket in Hindi: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित
आंद्रे रसेल:
वेस्टइंडीज का एक ऐसा शक्तिमान जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है। ये जनाब अपने छक्को के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन करना नहीं भूलते। अब तक तो आपको पता चल ही चुका होगा हम किस गबरू की बात कर रहें हैं। जी हां ये वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्र रसेल हैं, जो गंभीर मैचों को भी चुटकी में निपता देते हैं। ये टीम के तूफानी बल्लेबाज हैं जो हर मैच में कुछ तो ऐसा करते हैं जिससे सब याद रखें। हाल ही में हुए बांग्लादेश और वेस्टइंडीज विश्व कप मैच में भी इस खिलाड़ी ने 103 मीटर का छक्का लगा दिया। जनाब का ये छक्का विश्व कप का सबसे लंबे छक्कों में से एक हैं।
शिम्रोन हेटमेयर:
वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिम्रोन हेटमेयर ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में शिम्रोन हेटमेयर ने मिड विकेट पर इतना लंबा छक्का जड़ा कि वो छक्का गेंद को लेकर ग्राउंड के बाहर ही उड़ गया।
इस गबरू खिलाड़ी ने मोसाद्देक हुसैन के ओवर में धमाकेदार पुल शॉट लगाया। हेटमायर का ये तेज और ऊंचा शॉट मिड विकेट की ओर उड़ता हुआ सीधे स्टेडियम के बाहर गेंद को ले गया। हेटमेयर का ये 104 मीटर लंबा छक्का था, जो विश्व कप का सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड में शामिल हो गया।
In India: Politics & Entertainment
जेसन होल्डर:
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए विश्व कप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जेसन होल्डर ने अब तक का सबसे लंबा छक्का लगाया। ये छक्का 105 मीटर का था। इस छक्के के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के नाम विश्व कप में एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इस मैच में ऐसा लग रहा था कि मानसून के मौसम में छक्के लगाने की बरसात हो रही हो। अर्जुन के तीर के निशाने की तरह ही जेसन के बल्ले ने भी इस मैदान पर हल्ला बोल दिया। इनके बल्ले से निकली चिंगारी ने गेंद को 105 मीटर दूर उड़ा दिया जनाव।