खेलपत्र नमस्कार। भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो हाई वोल्टेज मैच अक्सर देखने को मिलता है। लेकिन इस बार क्रिकेट मैदान से बाहर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड एक मामले को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए है। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ी जीत मिली है।
कोहली से नहीं इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खाते है कंगारू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विवाद निवाण पैनल ने बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी की ओर से दायर किए गए मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया। इसके साथ ही लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत बीसीसीआई की बड़ी जीत हुई है।
बताते चले कि पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर द्धिपक्षीय सीरीज से जुड़े सहमति पत्र यानी एमओयू का सम्मान नहीं करने के आरोप लगाया था। जिस पर आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट पर लिखा, विवाद निवारण पैनल ने बीसीसीआई के खिलाफ पाकिस्तान के मामले को खारिज कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले पांड्या को लेकर शास्त्री ने कही ये बात
यह फैसला बाध्यकारी होगी और इसके खिलाफ अपनी नहीं की जा सकती है। पीसीबी ने बीसीसीआई पर एमओयू का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए 447 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की थी। इस एमओयू के तहत भारत को 2015 से 2023 के बीच पाकिस्तान से छह द्धिपक्षीय सीरीज खेलनी थी।