खेलपत्र नमस्कार। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं में हराने के बाद 71 सालों से जीत के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। इसी बेहतरीन मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के हर के खिलाड़ी को हर मैच के लिए 15-15 लाख रुपए के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
ऑस्ट्रेलियाई वनडे और न्यूजीलैंड दौरे से बुमराह को आराम, सिराज और कौल करेंगे रिप्लेस
इसके साथ ही प्लेइंग 11 के अलावा बीसीसीआई ने सभी रिजर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए भी नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई ने कहा है कि यह बोनस राशि मैच में मिलने वाली फीस के बराबर की होगी जो प्लेइंग 11 में खेलने के लिए प्रत्येक मैच में 15 लाख रुपए है और मैच के रिजर्व खिलाड़ियों के लिए साढ़े सात लाख रुपए हैं।
बीसीसीआई ने सभी कोच को 25-25 लाख रुपए का पुरस्कार देने की बात कही है जबकि कोचिंग नहीं देने वाले सहयोगी स्टाफ को भी बोनस मिलेगा जो उनके वेतन और पेशेवर फीस के हिसाब से दिया जाएगा।
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली पहली जीत को 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत के बराबर बताया है। उन्होंने कहा कि यहा जीत विश्व कप जीत के बराबर है।
बताते चले कि भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच जो एडिलेड में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 31 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच जो पर्थ में खेला गया था जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था।
ICC टेस्ट रैंकिंग: पुजारा नंबर तीन में काबिज, पंत की लंबी छलांग
वही तीसरा टेस्ट जो मेलबर्न में खेला गया उसको टीम इंडिया ने जीता और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जो सिडनी में खेला जा रहा था जो मौसम खराब होने के कारण मैच ड्रॉ रहा।