मोइनुल हक स्टेडियम को फिर से निर्माण को लेकर बीसीसीआई बेहद गंभीर नजर आ रही है| इस दिशा में पहल करते हुए बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट संघ से दो पिच क्यूरेटर के नाम भेजने को कहा है,जो बेंगलुरु में 21 से 23 जून तक आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे|
बीसीए के एकमात्र पिच क्यूरेटर राजू वाल्स के निलंबित होने की हालत में भागलपुर के देवी शंकर का नाम तय है,जबकि उनके सहायक की तलाश जारी है|
बीसीए सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बीसीसीआई ने बिहार अंडर -16 टीम का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए पत्र भेजा है,जिसकी प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरु हो जाएगी|
उन्होंने कहा कि चयन के लिए ओपन ट्रायल नहीं होगा| पिछले साल अंडर-16 के खिलाड़ियों में से जिनकी उम्र 16 साल से ज्यादा हो गई है उन्हें अंडर 19 ग्रुप में डाला जाएगा|