खेलपत्र नमस्कार। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों के नए अनुबंध का ऐलान कर दिया है।
आईपीएल सीजन 12 में अगर बॉउंड्री के बाहर दर्शक ने लपका कैच तो मिलेगी एसयूवी कार
नए अनुबंध के अनुसार ए प्लस श्रेणी में बीसीसीआई ने सिर्फ तीन खिलाड़ियो को रहा है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया हैं। जबकि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।
इस पर बीसीसीआई का कहना है कि शिखर धवन का प्रदर्शन बीते साल काफी खराब रहा है। इसके साथ ही गेंदबाज भुवनेश्वर भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है, जिसकी वजह से उनको ए प्लस श्रेणी में से हटा दिया।
इसके अलावा युवा बल्लेबाज रिषंभ पंत को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ए श्रेणी में शामिल किया गया है। रिषंभ पंत को कुछ समय से टेस्ट और टी-20 और वनडे में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है, और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अच्छे विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है।
कौन से खिलाड़ी है किस ग्रेड में और कितान वेतन पाते है
ए प्लस ग्रेड – इस श्रेणी में खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए सालाना मिलता है। इस श्रेणी में विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) गेंदबाजों में सिर्फ जसप्रीत बुमराह है।
ए ग्रेड – इस श्रेणी में खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना दिया जाता है। इस श्रेणी में महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रिषंभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
बी ग्रेड – इस श्रेणी में खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए सालाना दिए जाते है, जबकि इसमें हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
ताहिर और डु प्लेसिस के शानदार प्रदर्शन के कारण अफ्रीका ने जीता पहला वनडे
सी ग्रेड – इस श्रेणी में खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए सालाना दिया जाता है, जिसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, ऱिद्धिमान शाह।