नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनड़े सीरीज हारने के बाद अब 1 अगस्त से होने वाले 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। बता दें कि 3 टेस्ट मैचों में जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलेगा उसका चयन हो गया है। बीसीसीआई ने 3 मैचों के टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। अपनी चोट से परेशान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस बार भारतीय टीम में दो विकेटकीपर होंगे दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों को जगह मिली है। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिग की थी। वहीं ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है।
टीम इंडिया के वनडे मैच की सीरीज के आखिरी मैच में बेहतर खेल दिखाने के कारण शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में जगह मिली है। अगर शार्दुल को अतिंम 26 खिलाड़ियों में जगह मिलती है तो वे पहली बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलेगें। यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद उनका टीम में चयन होना मुश्किल हो गया था लेकिन बाद में शामी ने यो यो टेस्ट पास कर लिया। शायद यही वजह है कि उनको टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगूंठे में चोट के कारण पूरी वनड़े सीरीज से बाहर रखा गया था। ऐसे में बुमराह दूसरे टेस्ट से भारतीय टीम के लिए खेलेगें। भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो बीसीसीआई का कहना है कि वे भुवी पर नजर बनाए है जैसे ही वो फिट होते है उनको टीम में जगह मिल जाएगी।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के. एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।