नमस्कार। बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद अशराफुल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मैच फिक्सिंग के मामले में 5 साल का बैन झेल रहे अशराफुल का जब बैन खत्म हुआ तब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का कहना है कि अब अशराफुल के लिए अब राष्ट्रीय क्रिकेट में अब वापसी नहीं कर सकते है।
आपको बता दें कि अशराफुल को साल 2013 के बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच और स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन साल के लिए घरेलू मैचों में और 5 साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध कर दिया गया था। जबकि 13 अगस्त को उनका निलंबन खत्म हो जाएगा। जब बीसीबी के चयनकर्ताओं ने अशराफुल के वनडे क्रिकेट को लेकर यहां टिप्पणी की थी।
वहीं इस पर प्रमुख चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा है कि इस समय अशराफुल के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। हम बांग्लदेश-ए टीम के साथ जुड़कर राष्ट्रीय टीम के लिए फिटनेस का स्तर बंडा बनाए हुए हैं।
फिटनेस के इस स्तर को पाने के लिए अशराफुल को कुछ समय देना होगा और तब ही वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ जुड़ पाएंगे। लेकिन इस समय टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हो सकती है।