खेलपत्र नमस्कार। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन भारत की साइना नेहवाल दोनों ही खिलाड़ी अपने मुकाबले में जीतकर एशियन गेम्स में बैडमिंटन महिला एकल के दूसरे दौर पहुंच गई है।
पी.वी सिंधु कमाई के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल
सिंधु ने वियतनाम की वू थि त्रांग से को कड़ी चुनौती देते हुए मुकाबले में जीत हासिल कर दी। जबकि साइना एक तरफा मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में पहुंच चुकी है।
वहीं सिंधु को अपने मुकाबले को पहले दौर में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। उन्होंने 58वें मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 12-21, 23-21 से जीत हासिल की थी। अब उनका सामना तुनजुंग ग्रेगोरिया मरीस्का टी से होगा।
साइना ने ईरान की सुरैया अघाजियाघा को सिर्फ 26 मिनट में ही सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अब साइना का सामना इंडोनेशिया की फितरियानी से होगा।
सिंधु ने विरोधियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए चार अंक की बढ़त बनाई। एक समय पर स्कोर 16-12 पर पहुंच गया था।
एशियाड खेलों में महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
लेकिन फिर उन्होंने लगातार 3 अंक गंवाने पड़े जिसके बाद स्कोर 19-19 हो गया। उन्होंने 21-20 पर फिर मैच पॉइट बनाया। वहीं तीसरे मुकाबले में उन्होंने स्मैश के साथ शानदार जीत सुनिश्चित की।