खेलपत्र नमस्कार। जापान ओपन में भारतीय शटलर प्रणय ने एशिया चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही शटलर श्रीकांत और पीवी सिंधु ने भी प्री क्वार्टर में जगह बना ली है।
पांचवां टेस्ट मैच हार कर भी जीत गए टीम इंडिया के धुरंधर
एचएस प्रणय ने पुरुष सिंगल्स के अपने पहले राउंड में एशियन चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-17 से मुकाबले में कड़ी शिकस्त दी। इस मुकाबले में प्रणय ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 45 मिनट के खेल में मात देकर मुकाबलें में अपनी जीत हासिल की।
जबकि श्रीकांत ने चीन के यूजियांग हुआंग को 21-13, 21-15 से मुकाबला हरा दिया। श्रीकांत ने इस मुकाबले में चीन के खिलाड़ी को 33 मिनट के खेल में करारी हार का स्वाद छकाया। प्रणय और श्रीकांत 18वें एशियन गेम्स में पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। अगर महिला एकल प्रतियोगिता की बात करें तो पीवी सिंधु ने जापान की सयाका ताकाहाशी को इस मुकाबले में 53 मिनट में सीधे गेम पर 21-17, 7-21, 21-13 से मात दी।
पीवी सिंधु ने अपने पहले राउंड के मुकाबले को जीतने में 53 मिनट का समय लिया। वहीं समीर वर्मा को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि समीर वर्मा को कोरिया के ली डोंग क्यून ने 21-18, 20-22, 21-10 से सीधे सेटों में हरा दिया।
सीरीज हारने को लेकर खुलकर बोलें कोहली, कहा- हम आखिर तक लड़ें
टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी ने मैथ्य़ू फोगार्टी-इजाबेल जोंग को 21-9, 21-6 से हराया। जबकि सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।