खेलपत्र नमस्कार। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 362 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए है।
10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर के बाद सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेलकर 141 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने 72 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान टिम पेन ने नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को ट्राई करा दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीन ने आखिरी दिन 362 रन बनाकर पाक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिनों की शुरूआत में तीन विकेट के नुकसान पर 136 रनों के साथ की थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान गेंदबाज पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के बाकी के सात विकेट चटकाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लेंगे, लेकिन पहले दिन 50 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले ख्वाजा और उनके साथ लौटने वाले हेड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया था।
दोनों ही खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की थी। 175 गेंदें खेलकर पांच चौके मारने वाले हेड 219 के कुल स्कोर पर मोहम्मद हफीज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया था। वहीं मार्नस लाबसचागने 13 रन बनाकर आउट हो गए।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम खतरें में लग रही थी। ऐसे में ख्वाजा को कप्तान के साथ मिलकर 300 के स्कोर के पार पहुंचा दिया। इसी बीच यासिर शाह ने ख्वाजा को पवेलियन भेज पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को जिंदा किया। ख्वाजा 331 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया।
टेस्ट मैच में भारत में बनी बॉल नहीं बल्कि ड्यूक बॉल चाहिए: कोहली
इसके बाद मिशेल स्टार्क भी 1 रन बनाकर पवेलियन की और लौट गए जिसके बाद पीटर सिडल बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि कप्तान पेन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की जीत को हार में तबदील किया।