खेलपत्र नमस्कार। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने 18वें एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड मेडल जीता दिया है। भारत को दूसरे दिन मिलने वाला यहां दूसरा गोल्ड मेडल है।
एशियाड खेलों में महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
आपको बता दें कि भारत की इस दिग्गज टेनिस जोड़ी ने इस मुकाबले में कजाखस्तान की एलेक्जेंड बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को 52 वें मिनट के अदंर दो सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर मुकाबले में जीत हासिल की है। भारत को टेनिस में मिलने वाला यहां दूसरा मेडल है। इससे पहले महिला सिंगल्स में भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया था।
वहीं दूसरी ओर भारत की बेहतरीन निशानेबाज हीना सिद्धु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रांन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही हीना ने इस मुकाबले में तीसरा स्थान मिला था।
पी.वी सिंधु कमाई के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल
बताते चले कि हीना ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन एशियाई खेलों में उनको ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। इस मुकाबले में मनु भाकेर कोई भी मेडल नहीं जीत पाई। मनु को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला था।