खेलपत्र नमस्कार। एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी शुआई जैंग से हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत
जिसकी वजह से उनकों एशियाई खेलों में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है। अंकिता एशियाड खेलों में महिला एकल स्पर्धा में मेडल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है।
सेमीफाइनल मुकाबले में अंकिता ने चीनी खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन दो घंटे से ज्यादा चले इस मुकाबले में 4-6 6-7 से अंकिता मुकाबला हार गई। इस मुकाबले में अंकिता ने विरोधी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी।
मुकाबले के पहले सेट में भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लीड ले रही थी, लेकिन इस बीच वह चोटिल हो गई और उन्होंने चोट से उबरने के लिए ब्रेक लिया। फीजियो और डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद अंकिता फिर से कोर्ट में आई लेकिन वह मुकाबले में अपनी पकड़ नहीं बना सकी जिसकी वजह से वह पहला सेट 4-6 से हार गई।
एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी
अपने दूसरे सेट में उन्होंने कड़ा संघर्ष किया लेकिन आखिर में 6-7 से हारकर मुकाबला हार गई। आपको बता दें कि इससे पहले अंकिता ने हांगकांग की इउडिस वॉन्ग चॉन्ग को 6-4, 6-1 से मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।