खेलपत्र नमस्कार। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी में रविवार को एशियाड चैंपियन जापान को 9-0 से हराकर जीत दर्ज की है।
मैच के दौरान पाक कप्तान सरफराज के हेलमेट में लगी गेंद, आगे खेलने पर संशय
भारतीय टीम के लिए ललित उपाध्याय, हरमनप्रीत और मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किए वहीं इस मुकाबले के हीरों रहें आकाशदीप ने एक बार फिर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया। आकाशदीप ने टीम के लिए 35वें मिनट में गोल किया इसके अलावा उन्होंने कई गोल करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं गुजरंत सिंह ने 8वें और कोठाजीत सिंह ने टीम के लिए 42वें मिनट में गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें।
आपको बताते चलें कि भारत ने जापान को इस साल इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में 8-0 से हराया था लेकिन जापान ने गोल्ड मेडल जीता था वहीं भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।
IND vs WI: पहले मैच में कोहली-शर्मा के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, 8 विकेट से दर्ज की जीत
रविवार को भारत के खिलाफ जापानी टीम में गोल करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई दी थी। जबकि दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने ऐसा खेल दिखाया कि विरोधी टीम को ज्यादा मौके नहीं मिले जिसके चलते भारत ने यहां मैच जीत लिया।