खेलपत्र नमस्कार। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का फिर से कोच बनाया गया है। नेहरा गैरी कर्स्टन के साथ आरसीबी के कोचिंग नेतृत्व टीम में होंगे। बता दें कि बीते साल आशीष नेहरा आरसीबी टीम से जुड़े थे।
गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 59 रन देकर चटकाए 8 विकेट
नेहरा ने फिर से आरसीबी के कोच बनने पर कहा कि पिछले साल से उन्हें आरसीबी कोचिंग टीम से जुड़ने का सौभाग्य मिला है।
मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने कोचिंग नेतृत्व पद के लिए मेरे नाम पर विचार किया है। मै उनके साथ एक बेहतर सत्र के इंतजार में हूं।
बताते चलें कि नेहरा ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें टीम के लिए उन्होंने दो क्रिकेट विश्व कप, दो एशिया कप और तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया है।
वहीं आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा है कि नेहरा और कर्स्टन कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को एक बेहतर दिशा दिखाएगे।
क्रिकेट के सभी प्रारुपों से पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने लिया संन्यास
इस बारें में उन्होंने आगे कहा कि वह आशीष नेहरा के आरसीबी कोचिंग नेतृत्व टीम का एक बार फिर से हिस्सा रहने पर काफी खुश है। नेहरा गेंदबाजी में टीम के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग देगे।