खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का आज 48वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर जंबों के खास रिकॉर्ड के ऊपर एक नजर डालते है। कहा जाता है कि कुंबले टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक थे जो कभी हार नहीं मानते थे। जंबो ने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से यह टेस्ट और वनडे में रिकॉर्ड है। देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और रिकॉर्डधारी गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम महान गेंदबाजों में लिया जाता है।
वनडे सीरीज से पहले विंडीज टीम को झटका, कोच स्टुअर्ट लॉ पर लगा दो मैच का बैन
17 अक्टूबर 1970 को जन्में कुंबले का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हीरो कप के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। करीब 21 सालों तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा। इसके बाद कुंबले का यहां रिकॉर्ड भारतीय टीम के गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लेते हुए यहां रिकॉर्ड तोड़ा।
कुंबले ने वेस्टइंडीज दौरे पर एंटीगुआ टेस्ट के दौरान बाउंसर से जबड़ा टूट जाने के बाद भी टीम इंडिया की जरूरत देखते हुए अनिल कुंबले ने अगले दिन चेहरे पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी की और फिर 14 ओवर की गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का विकेट लिया। यहां मैच कुंबले के करियर का सबसे बेहतरीन पल रहा है।
सचिन के रिकॉर्ड के पास कप्तान विराट, अन्य रिकॉर्ड में भी हैं नजर
पाकिस्तान के खिलाफ 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर जंबो ने अपनी फिरकी से पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को आउट कर चमत्कार कर दिया। कुंबले ने दिल्ली के अपने दूसरे टेस्ट में पाक की दूसरी पारी में उसके सभी 10 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी का शिकार बनाया था। पूरी पारी में कुंबले ने 26.3 ओवर फेंके। जिनमें उन्होंने 9 मेडन के साथ 74 रन देते हुए 10 विेकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने 14 विकेट झटके।