नई दिल्ली। रामचंद्र गुहा के बाद विक्रम लिमये ने बीसीसीआई पैनल को छोड़ने की घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई के संचालन के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति के सदस्य विक्रम लिमये ने जुलाई में समिति को छोड़ने का मन बना लिया है। लिमये NSI के CEO का पद संभालने वाले हैं। नए पद पर नियुक्त होने के लिए लिमये को वर्तमान पद छोड़ना होगा। सेबी ने लिमये की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है। नए पद पर नियुक्त होने के लिए लिमये को यह पद छोड़ना होगा। बताया जा रहा है कि जुलाई में जब सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर खुलेगा तब लिमये सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की एक प्रशासकीय समिति का गठन किया था जो बीसीसीआई के काम को देख रही है। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएजी विनोद राय हैं। गुहा के अलावा इस पैनल में लिमये और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना इदुल्जे भी हैं।