खेलपत्र नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत 118 रनों से हार गया। इसी के साथ टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन ओवल टेस्ट का पांचवां दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए थोड़ा अच्छा रहा है।
अमेरिका ओपन के फाइनल में नियम तोड़ने के लिए सेरेना पर लगा 12 लाख का जुर्माना
इंग्लैंड सीरीज में खराब फॉर्म से झूज रहे बल्लेबाज के एल राहुल ने इस टेस्ट मैच में 149 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके साथ ही भारत के टीम इंडिया के सबसे युवा विकेटकीपर खिलाड़ी रिष्ंभ पंत ने अपना करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही बार में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
रिषंभ ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 114 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है। इससे पहले जितने भी भारतीय खिलाड़िय़ों ने शतक बनाए है वो सब वेस्टइंडीज की धरती पर बनाए है। इन में विजय मांजरेकर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा जैसे विकेटकीपर शामिल है।
टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के बड़े विकेटकीपरों में पंत भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने 114 रनों की पारी खेल कर इस लिस्ट के तीसरे बल्लेबाज बन गए है।
आईसीसी चैंपियनशिप के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
बताते चलें कि इस लिस्ट में पंत से ऊपर पाकिस्तान के मोईन खान आते हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी चौथी पारी में नाबाद 117 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट आते है जिनके नाम पर नाबाद 149 रन की नाबाद पारी दर्ज है।