भारत के लिए विश्व कप 2019 निपट गया। और साथ ही लोगों की उम्मीदें भी। अब भारतीय टीम घर वापसी कर रही है। अब कहने को तो लोग कहेंगे कि इंडिया के पास चांस अच्छा है लेकिन टीम पर जो दबाव था वो खिलाड़ी ही जान सकते हैं। धोनी और जडेजा ने 100 रन की साझेदारी कर सभी को जीत की उम्मीद दिलाई। लेकिन ये उम्मीदें बीच में ही थम गई। पहले जडेजा कैच थमा बैठे और फिर धोनी रन आउट हो गए। साथ ही रन आउट हो गईं एक सौ पैंतीस करोड़ इंडियन्स की उम्मीदें।
सभी को पिछले वर्ल्ड कप की आई याद
हर किसी को भारत का सेमीफाइनल मुकाबला देखकर पिछला विश्व कप याद आ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में बहुत कुछ सेम टू सेम था पिछले और कल के सेमीफाइनल मुकाबले में।
In India: Politics & Entertainment
26 मार्च 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला। इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और भारत के सामने 328 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
इस मैच के सेमीफाइनल में भी वहीं हुआ जो उस दिन हुआ था। कोहली ने तब भी सिर्फ़ एक रन बनाया था। और कल के सेमीफाइनल मुकाबले में भी कोहली के खाते में महज़ एक ही रन आए। 2015 के विश्व कप में जो धोनी के साथ हुआ था सेम टू सेम वहीं इस मैच में भी हुआ। ऑस्ट्रेलिया के साथ उस मुकाबले में भी धोनी वैसे ही रन आउट हुए थे, जैसे कल।
सेम टू सेम मैच
देखने में ऐसा लग रहा था कि टीम ने कुछ नही किया सेमीफाइनल में। सिर्फ लोगों के मन में 2015 विश्व कप की यादें ताज़ा की है। उस विश्व कप में भी रनबली टीम हार कर घर वापस लौट आए थे। और इस बार भी इंडिया टीम रन चेज़ नहीं कर पाई। पिछली बार भी फैन्स निराश हुए और इस बार भी कुछ हाथ नहीं लगा।