नमस्कार! आज हम लेकर आए हैं 2003 विश्व कप की खास बातें, और इनके बारे में जानकारी। 2003 में खेला गया विश्व कप, क्रिकेट वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण था जिसका आयोजन साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे एवं केन्या ने मिलकर किया था। उस विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 2003 विश्व कप की 10 खास बातें।
क्रिकेट प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें
2003 विश्व कप का प्रशासक आईसीसी था और यह क्रिकेट प्रारूप एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय था तथा यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन और नॉकआउट चरण में खेला गया था। यहां बता दें कि उस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और केन्या तीनों देशों ने मिलकर की थी। 2003 विश्व कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल मैच 54 खेले गए थे। साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि यह विश्व कप 9 फरवरी से लेकर 23 मार्च 2003 तक खेला गया था।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलने से फिटनेस के क्या-क्या फायदे हैं?
2003 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि 2003 विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था और अब तक वर्ल्ड कप में इतनी अधिक टीमों ने पहली बार हिस्सा लिया था। यहां बता दें कि इन 14 टीमों को दो समूहों में बांटा गया था और हर ग्रुप में 7-7 टीमें रखी गई थी। प्रत्येक ग्रुप से टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंची थी।
ग्रुप-ए की टीमें
ऑस्ट्रेलिया, भारत, जिंबाब्वे, इंग्लैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड, नबीमिया की टीमें ग्रुप-ए में थी। ग्रुप ए से भारत, ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे की टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी और बाकी साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
ग्रुप बी की टीमें
श्रीलंका, केन्या न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज कनाडा बांग्लादेश ग्रुप बी में शामिल थी।
ग्रुप बी से श्रीलंका, केन्या, न्यूजीलैंड की टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर सकी थी और दूसरी बाकी सभी टीमें साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, कनाडा, बांग्लादेश बाहर हो गई थी।
सुपर 6 में शामिल टीमें
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- ज़िंबाब्वे
- श्रीलंका
- केन्या
- न्यूजीलैंड
यहां जानकारी के लिए बता दें कि सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया,भारत, केन्या और श्रीलंका की टीमें शीर्ष पर रहीं और सेमीफाइनल में पहुंची। साथ ही आपको बता दें कि सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 3 मैच जीते थे और भारत ने भी 3 मैच खेले थे और तीनों में ही जीत हासिल की थी। इसी प्रकार केन्या ने 3 में से केवल एक मैच जीता और 2 मैच हारे थे और इसी तरह श्रीलंका ने भी 3 मैच खेलकर केवल एक मैच जीता और 2 मैच हारे थे।
सेमीफाइनल मुकाबला
2003 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत की टीमें पहुंची थी।
- 18 मार्च 2003 को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से जीत हासिल की थी।
- 20 मार्च 2003 को भारत और केन्या के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 91 रन से केन्या को हरा दिया था।
2003 विश्व कप फाइनल मुकाबला
23 मार्च 2003 को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में 2003 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाये और 360 का का लक्ष्य भारत के सामने रखा। यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग (140) और डेमियन मार्टिन (88) ने काफी शानदार नाबाद पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: कौन से खेल हैं जो मानसिक स्वास्थ्य सुधारते हैं?
भारत ने जब बल्लेबाजी की तो सचिन तेंदुलकर सिर्फ 4 रन पर ही आउट हो गए। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने काफी अच्छी पारी खेली और टीम को संभाला। उन्होंने 82 रन का योगदान रनो का योगदान किया परंतु उनके अलावा दूसरे बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सके थे जिसकी वजह से 39.2 ओवर में सारी टीम आउट हो गई थी और भारत ने केवल 234 ही रन बनाए। जिसके कारण फाइनल मुकाबले में भारत ने 125 रन की करारी हार का सामना किया। साथ ही साथ आपको बता दें कि उस विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज सचिन तेंदुलकर रहे थे और फाइनल में रिकी पोटिंग मैन ऑफ दी मैच घोषित किए गए थे।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8