ज़ेम्स रोरियेस के बारे में जानने के लिए आज जानते हैं कि कब आये वो लोगों की नज़र में। 2014 विश्व कप से शायद उनको सबने जाना जिस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम कोलंबिया को क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँचाया जोकि किसीने तब सोचा भी नहीं था। उन्हें रियल मैड्रिड ने तुरंत ही अपनी टीम में ले लिया और वो भी अब तक के चौथे सबसे महंगे ट्रांसफर के तौर पर। यहाँ हैं वो 10 आयाम उनके व्यक्तित्व के जो शायद ही हों पता आपको ज़ेम्स रोरियेस के बारे में:
हकलाते थे बचपन में
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो पता ही होगा कि वो एक बेहद विनम्र परिवेश से स्टारडम में आये। ज़ेम्स जब बच्चे थे तो हकलाते थे और इसके लिए स्पीच थेरेपी की क्लास में भी जाते थे। शर्मीले होने की वजह से वो काफ़ी हकलाते थे और इसने उनके आत्मविश्वास और स्वाभिमान को और भी कम कर दिया था।
In Cricket: Most Runs in a Calendar Year
शादी सह-खिलाड़ी की बहन से
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो शायद पता ही होगा कि वो शादीशुदा हैं पर ये शायद ही पता हो कि उन्होंने अपने कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम के सह-खिलाड़ी डेविड ऑस्पीना की बहन से शादी की है। उनदोनों की एक बेटी है शादी से और ज़ेम्स अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। और इतना कि उन्होंने अपनी कलाई पर अपनी बेटी के चेहरे का टैटू बनवा रखा है और जब भी वो गोल करते हैं तो जश्न उस टैटू को चूम कर मनाते हैं। है ना प्यारा?
इंजीनियर हो सकते हैं भविष्य में
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो सभी जानते हैं कि वो लोकप्रिय रहे हैं विश्व फुटबॉल में पर ज़ेम्स पढ़ने और स्मार्ट होने में विश्वास रखते हैं। और इसके लिए वो इंजीनियरिंग की ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं यूनिवर्सिदाद नाशियोनाल अबिएरता से। हैं ना हमेशा सीखने को तैयार ये खिलाड़ी?
एनर्जी ड्रिंक के ब्रांड एम्बेसडर
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में पता तो होगा ही कि वो अपने मूल देश में कितने लोकप्रिय हैं। उनके नाम एक एनर्जी ड्रिंक है 10 गोल्ड नाम का जो उनके नंबर 10 जर्सी के सम्मान में जो वो पहनते हैं अपने क्लब और देश के लिए। इस पेय पदार्थ की बिक्री से जो भी पैसे बनते हैं वो कोलंबिया के गरीब बच्चों की पढाई के लिए ख़र्च होता है।
एडिडास की खास बूट इनके लिए
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो बेहद मजेदार किस्सा है। एडिडास, कपड़ों और जूतों का विश्व प्रसिद्ध ब्रांड, ने ब्रांड ज़ेम्स में निवेश किया उनके 2014 विश्व कप की उपलब्धियों को सम्मानित करने को। कंपनी ने एक विशेष तरीके के फुटबॉल बूट डिज़ाइन किये जिसमें स्वर्ण अक्षरों में ज़ेम्स की उपलब्धि को दिखाया गया है। बूटों की ये श्रेणी काफ़ी पसंद की गयी और इसने दोनों के ब्रांड वैल्यू को नया आयाम दिया।
In Badminton: Top 10 Badminton Players of all time
पिता भी कोलंबिया के लिए खेले
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो सब जानते हैं कि वो किस टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं पर शायद ही किसी को पता होगा कि उनके पिता भी इसी टीम के लिए खेलते थे और वो भी राष्ट्रीय स्तर पर। जी हाँ, विल्सन रोरियेस ने कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेला है। और तो और ज़ेम्स की बीवी डेनियेला ऑस्पीना ने भी कोलंबिया को राष्ट्रीय तौर पर प्रतिनिधित्व किया है, पर उनका खेल वॉलीबॉल रहा है। है ना पूरा खेल परिवार?
इटली में हो सकती थी शुरुआत करियर की
कोलम्बियाई खिलाड़ी ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो पता ही होगा फुटबॉल प्रेमियों को कि वो दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया से यूरोप आये थे 2010 में जब उन्होंने पुर्तग़ाली क्लब एफसी पोर्टो के लिए 5.1 मि. पाउंड की डील की थी। पर ये शायद ही पता हो कि इतालियन क्लब युदिनीज़ ने भी उनको अपने टीम में लाने की कोशिश की थी तब। उनकी डील पर अभी बात चल ही रही थी कि पोर्टो ने उनको लपक लिया। फ़िर ज़ेम्स गए फ़्रांस, पुर्तग़ाल से, एएस मोनैको के साथ रहे दो साल तक जबकि 2014 विश्व कप हुआ और उन्होंने रियल मैड्रिड की जर्सी पहनी।
In Tennis: Dominic Thiem’s Incredible Journey To Glory
गैलक्टिको ज़ेम्स रोरियेस के बारे में
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ये तो पता ही होगा कि वो रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं अभी पर ये शायद से पता हो कि वो क्लब के केवल दूसरी चरण के गैलक्टिको रहे हैं सुपरस्टार रहे हैं। उनके मोनैको से रियल मैड्रिड ट्रांसफर ने काफ़ी हंगामा बनाया था खेल जगत में क्यूंकि उन्हें गैलक्टिको कहा गया और 10 नंबर की जर्सी दी गयी। और तो और एक खास स्पीच भी हुई थी कोलंबिया के राष्ट्रपति ह्युआन मानुएल सांतोस के सन्देश के साथ।
सह खिलाड़ी रहे प्रेरणाश्रोत
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में जानते होंगे शायद कि उनका खेल तब शुरू हुआ था जब वो कोलंबिया से पुर्तग़ाल आये थे। वो महान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने प्रेरणाश्रोत के तौर पर देखते थे अपने पुर्तग़ाल प्रवास के दौरान। तब उनको क्या ही पता होगा कि बाद में जाकर खेल के इस महान के साथ एक टीम में खेलेंगे। ऐसा हुआ जब वो रियल मैड्रिड के लिए खेलने आये। प्रेरणाश्रोत के साथ खेले फिर तो वो।
In Football: Stunning Things You Didn’t Know About Mesut Özil
लेब्रोन जेम्स और ज़ेम्स रोरियेस के बारे में
ज़ेम्स रोरियेस के बारे में ऐसी कोई बात है क्या जो उन्हें बास्केटबॉल से जोड़ती हो? नहीं ना? गलत। ज़ेम्स फुटबॉल के अलावा बास्केटबॉल देखते हुए बड़े हुए हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ी महान बास्केटबॉलर लेब्रोन जेम्स हैं। वो इस अमेरिकी सुपरस्टार का बेहद समर्थन करते हैं एनबीए में और बास्केटबॉल विश्व कप के समय भी उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शुभकामना सन्देश भेजा था।
#SportsCrunch: #DoYouKnow the 10 Cricketers With Fastest First #250ODIWickets? https://t.co/q4R2pJJcBK pic.twitter.com/Gxxfo3WUMd
— SportsCrunch (@SportsCrunch) April 29, 2020