रविवार 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को उस समय झटका लगा जब वह बर्मिंघम के मैदान पर अभ्यास करने पहुंची|
टीम इंडिया को अहम मुकाबले से पहले अभ्यास करने की पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। टीम को मुख्य मैदान पर प्रैक्टिस नहीं करने दिया गया|
दरअसल, इस मैदान पर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप A मुकाबले का मैच होना था इसीलिए यहां भारत को जाने की इजाज़त नहीं मिली और उन्हें पास की ही जगह पर अभ्यास करने को कहा गया, लेकिन जो जगह टीम को अभ्यास करने के लिए मिली वह भारत की जरूरतों के हिसाब से नहीं थी|
अभ्यास करने की जगह बहुत छोटी थी। गेंदबाज़ पूरे रन अप के साथ अभ्यास नहीं कर पाए उमेश यादव, मो.शमी और हार्दिक पांड्या को सबसे ज़्यादा परेशानी आई। भारत ने इस बात की शिकायत अधिकारियों से भी की।