ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार उसकी तेज और स्पिन बॉलिंग होगी|
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार होगा| मैकग्रा ने कहा कि पिछले दो-तीन सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसका लाभ उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में मिलेगा|
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के आक्रमण और स्पिन गेंदबाजी के मिश्रण से उन्हें बाकी टीमोें से अधिक फायदा मिलेगा|
ग्लेन मैकग्रा एमआरएफ पेस फाउंडेशन में तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग देने के लिए चेन्नई आए हुए हैं जहां वो भारत के नए तेज बॉलरों को तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण दे रहे हैं|