उसैन बोल्ट को खेल का ऑस्कर कहे जाने वाले लॉरियस का ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर’ चुना गया है। दुनिया के इस सबसे तेज धावक ने चौथी बार इस पुरस्कार को जीता है। चार बार यह पुरस्कार जीत कर जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
चार बार ये पुरस्कार हासिल करने वाले बोल्ट, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और केली स्लेटर के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। एक दिलचस्प बात यह भी है कि बोल्ट को यह पुरस्कार महान अमेरिकी धावक माइकल जॉनसन ने दिया। पुरस्कार हासिल करने के बाद बोल्ट ने उनसे माफी मांगी और कहा कि मुझे दुख है कि मैंने आपका रिकॉर्ड तोड़ा।