नई दिल्ली। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी तक श्रीलंका दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी है चाहे वह टेस्ट मैच हो या एकदिवसीय। हर मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम की स्थिति श्रीलंका से काफी बेहतर लग रही है। टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार तरीके से जीतने के बाद भारतीय टीम एकमात्र टी-20 मैच भी जीतकर इस दौरे पर अपना लय बनाए रखना चाहेगी । भारतीय टीम इस दौरे पर आज अपना आखिरी मैच खेलेगी।