नई दिल्ली। एकदिवसीय फॉर्मेट में इस महिला क्रिकेट की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है। इसकी गेंदबाजी के आगे दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। भारत की इस बेहतरीन गेंदबाज की जिंदगी की कहानी अब फिल्मों में भी नजर आएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट में विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महान महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की।
‘चकदहा एक्सप्रेस’ के नाम से झूलन गोस्वामी पर फिल्म बनेगी। आपको बता दें कि झूलन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कस्बे चकदाहा की रहने वाली हैं। झूलन गोस्वामी पर बनने वाली इस बायोपिक का निर्देशन सुसांता दास करेंगे। खास बात यह भी है कि झूलन पहली ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर बायोपिक का निर्माण किया जाएगा। झूलन ने अब तक 164 मैचों में 195 विकेट लिए हैं।