आज बात करेंगे कि कौनसा था क्रिकेट का सबसे रोचक मैच, अब तक के इतिहास में। क्रिकेट रोमांच से भरा हुआ खेल है जिसमें आए दिन चौकानेवाले प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेट मैच की पारियां इतनी अधिक रोचक होती हैं जिनको दुनिया कभी भूल नहीं पाती। ये है क्रिकेट का सबसे रोचक मैच:
क्रिकेट का सबसे रोचक मैच: भारत और इंग्लैंड के बीच
क्रिकेट का सबसे रोचक मैच 27 फरवरी 2011 को विश्व कप के दौरान हुआ था। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ था जिसने दर्शकों के दिल की धड़कन तेज़ कर दी थी। उस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं टी20 विश्व कप 2007 में सबसे बढ़िया मैच गेंदबाज़ी करने वाले?
बता दें कि तेंदुलकर ने इस मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 120 रन 115 गेंदों में बनाएं। वहीं गौतम गंभीर ने 51 तथा युवराज सिंह ने 58 रन 50 गेंदों में बनाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवराज गौतम गंभीर और तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने 338 रनों का बड़ा स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा कर दिया। क्रिकेट का सबसे रोचक मैच था ये, आसान कहाँ था!
इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफ़ी धमाकेदार रही थी। पीटरसन और स्ट्रॉस दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों पर चौके, छक्के लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन टीम इंडिया ने फिर धमाकेदार वापसी की। अब मेहमान टीम इंग्लैंड के विकेट गिरने लगे थे। लेकिन स्ट्रॉस ने अपने पैर पूरी तरह से जमा लिए थे। उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया था।
बता दें कि स्ट्रॉस और बेल की पार्टनरशिप ने 250 के पार स्कोर को पहुंचा दिया था। लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया था। ऐसा लगने लगा था कि इस मैच में इंग्लैंड की जीत निश्चित है। परंतु मैच ने एकदम से फिर पहलू बदला और जहीर ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर बेल को आउट कर दिया। बेल ने 69 रन बनाए थे। सबसे यादगार पल वह था जब जहीर ने अपनी अगली गेंद पर स्ट्रॉस को भी पवेलियन चलता कर दिया। यह दोनों विकेट गिरते ही टीम इंडिया में जोश भर गया।
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये 10 हैरतअंगेज़ बातें एलेक्सिस सांचेज़ के बारे में?
अब इंग्लैंड के विकेट बहुत तेज़ी के साथ गिरने लगे थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए जीत पाना अब संभव नहीं है। लेकिन मैच ने एक बार फिर से अपना पासा पलटा। जीत के लिए इंग्लैंड को अब 6 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी। यह मैच कभी भारत के पक्ष में हो रहा था और कभी इंग्लैंड के। इंग्लैंड टीम को आखिर में 2 गेंदों में 4 रनों की आवश्यकता थी। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की सांसे भी अटक गई थी। क्रिकेट का सबसे रोचक मैच था ये, कोई भी जीत सकता था।
अब इस मैच का रोमांच सातवें आसमान पर था। पांचवी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे स्वान ने शॉट खेलकर 2 रन बनाएं। अब आखिरी गेंद में 2 रनों की आवश्यकता थी। जब आखरी गेंद पटेल ने डाली तो स्वान ने इस पर ज़ोरदार शॉट लगाया। लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में चली गई। उसी दौरान स्वान ने दौड़कर 1 रन ले लिया। यह मैच दोनों टीमों के बीच टाई हो गया था।
ये भी पढ़ें: 4 पुरुष टेनिस खिलाड़ी जो हैं एक हाथ वाले बैकहैंड के शहंशाह
तो ये था क्रिकेट का सबसे रोचक मैच। अगर आप ऐसे किसी मैच को याद करते हैं जो काफ़ी रोचक रहा हो, तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 10, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, openions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8