आज बात करेंगे सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड की जो विराट कोहली कभी नहीं तोड़ पाएंगे। वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली निसंदेह एक बहुत ही प्रभावशाली और दिग्गज खिलाड़ी है। उनका नाम स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के साथ लिया जाता है। कोहली गुजरते समय के साथ अपने प्रदर्शन को बेहतर से बेहतर करते जा रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण आए दिन उनकी तुलना क्रिकेट में सचिन से की जाती है। इसमें कोई शक नहीं कि विराट एक सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनको कोहली शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
ODI में सचिन के 18426 रन
हालांकि कोहली भी सचिन की तरह अपनी टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने में माहिर भी है। परंतु कोहली निकट भविष्य में एकदिवसीय मैचों में सचिन के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ते नहीं दिखते। कोहली ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि सचिन ने 18426 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को काफ़ी लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ निरंतर खेलना होगा।
ये भी पढ़ें: कौन से हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे रोमांचक ड्रॉ मैच?
टेस्ट क्रिकेट में सचिन के 15921 रन
तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान लगभग 24 साल खेलने के बाद 15000 रन बनाने का पड़ाव पूरा किया था। जबकि कोहली ने अभी तक टेस्ट कैरियर में आधा सफ़र ही तय किया है और उन्होंने अब तक आधे से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेले हैं। इसलिए यह बात साफ़ तौर पर ज़ाहिर है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड विराट नहीं तोड़ते दिखते।
सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच
अब तक टेस्ट क्रिकेट में यदि किसी खिलाड़ी ने 200 मैच खेलने का श्रेय हासिल किया है तो वह सिर्फ़ सचिन है। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अभी तक 100 टेस्ट भी नहीं खेले हैं। तो ऐसे में अभी उनके लिए 200 टेस्ट मैच खेलना बहुत मुश्किल बात है। इसलिए सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड कोहली नहीं तोड़ पाएंगे। विराट कोहली ना तोड़ पाएं सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड में ये सबसे कठिन है शायद।
ये भी पढ़ें: विश्व कप जीत जिसने बदल दिया भारतीय क्रिकेट
सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक व 200 विकेट
तेंदुलकर ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 100 शतक लगाए हैं और इसके अलावा उन्होंने 201 विकेट भी हासिल किए हैं। जबकि कोहली इस दौड़ में अभी काफ़ी पीछे हैं। अगर वह सचिन के बराबर 100 शतक बना भी लेते हैं तो उनके लिए 200 विकेट लेना मुमकिन नहीं होगा। सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड काफ़ी अनोखा और मुश्किल है जिसको हम कह सकते हैं कि तोड़ पाना बहुत ही कठिन है और उनका यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहेगा।
ये थे सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड जो विराट कोहली तोड़ते नहीं दिखते। सचिन तेंदुलकर के ऐसे रिकॉर्ड और भी हों और आपको पता हों तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्यों है भारत में अन्य खेलों की तुलना में #क्रिकेट अधिक लोकप्रिय? https://t.co/82JL6oIhp1
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 27, 2020