खेलपत्र नमस्कार। भारत की दिग्गज मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैंपियन एमी मेरीकॉम ने 48 किलो और लवलीना बोरगोहेन 69 किलो ने गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगे।
BCCI को अब नहीं देना पड़ेगा पाक को 447 करोड़ रुपए का मुआवजा
वहीं हाल ही में चल रही चैंपियनशिप में भारत की चार मुक्केबाजों ने पदक दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि अपने छठे गोल्ड और चैंपियनशिप में सातवें पदक की कोशिश में जुटी मेरीकॉम सेमीफाइनल में उतर कोरिया की किम हयांग मि के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। वह 24 नवंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने का पूरी कोशिश करेंगी।
बताते चले कि गुरुवार को पांच वजन वर्गों 48, 54,60, 69 और 81 किग्रा के सेमीफाइनल होंगे, जबकि बाकी पांच अन्य के अंतिम चार के मुकाबले शुक्रवार को कराए जाएंगे।
जिसमें 35 साल की मेरीकॉम ने आईजी स्टेडियम में अभ्यास के बाद कहा, मैं आत्मविश्वास से पूरी तरह भरी हूं मैने अपने कोचों के साथ मिलकर अन्य प्रतियोगी के खिलाफ रणनीति बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे स्मिथ-वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज
मेरीकॉम ने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में इस उतर कोरियाई मुक्केबाज को हराया था, जो काफी तेज और आक्रामक खेलती है।