खेलपत्र नमस्कार। भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एशियन गेम्स के 9वें दिन अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।
गूगल ने डूडल बनाकर सर जॉर्ज ब्रैडमैन की 110वीं जयंती पर किया याद
हार के साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स में पहली महिला बैंडिमिंटन खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने कांस्य पदक जीता है। बताते चले कि साइना नेहवाल चीन की ताइपे ताइ जु यिंग से सीधे गेम में मैच हार गई। साइना नेहवाल चीनी खिलाड़ी से 21-17, 21-14 से मुकाबला हार गई। एशियन गेम्स में भारत के खेमें में अब तक 38 मेडल आ चुके है।
साइना नेहवाल के कांस्य पदक जीतने के बाद भारत की दूसरी दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी इतिहास रच दिया है। सिंधु ने एशियन गेम्स में अकाने यागामुची को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और गेम्स में अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबलें में यागामुची को सीधे सेटो में 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल मुकाबले में कब्जा किया है। इसके साथ ही एशियाड खेलों में फाइनल तक पहुंचने वाली सिंधु पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है।
100 मीटर की स्पर्धा में दुती चंद ने जीता सिल्वर मेडल
इससे पहले भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रोअर में गोल्ड मेडल जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं आर्चरी में भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है।