नमस्कार। अभी हाल ही में फुटबॉल विश्व कप खत्म हुआ है जिसमें 2018 की विश्व विजेता टीम फ्रांस रही थी। इस विश्व कप में कई खिलाड़िय़ों के बुरे व्यवहार की आलोचना हुई थी जिनमें ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार भी शामिल है। इस आलोचनाओं का उनपर बेहद गहर असर पड़ा है और उन्होंने नया इंसान बनने के लिए कसम खाई है।
विश्व कप में कोस्टा रिका के खिलाफ पेनल्टी पाने ले किए गए नेमार का नाटक सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ जिसके बाद नेमार ने खेल भावना को लेकर कई आलोचनाए झेली।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो में नेमार ने एक हद तक माना है कि वे विपक्ष से फाउल लेने के लिए अपनी प्रतिक्रियाओं को बढ़ा चढ़ाकर दिखाते है। उन्होने कहा कि मैने कई बार चीजें बढ़ा चढ़ा चीजें दिखाई है लेकिन सच यह है कि मैं मैदान में बहुत सहन करता हूं।
उन्होंने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं मैदान पर जरूरत से ज्यादा गिर रहा हूं। लेकिन सच यह है कि मैं गिरा नहीं था, मैं तो बुरी तरह से बिखर गया था। मुझे आपकी आलोचना को मानने में काफी ज्यादा समय लगा, मुझे अपने आप को शीशे में देखने में काफी समय लगा और, अब मैं एक नया इंसान बनने की कसम खाता हूं।’
वहीं वीडियो के आखिर में नेमार ने कहा कि वह फुटबॉल जगत में सम्मान वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसमें ब्राजील के लोगों से समर्थन मांगा है। आपको बता दें कि फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की टीम बेल्जिमय से हार कर मुकाबले से बाहर हो गई थी।