नई दिल्ली। बेहद ही शानदार मुकाबले में कल फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से सेमीफाइनल में हरा दिया। फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फ्रांस की टीम अब 15 जुलाई को फाइनल में इंग्लैड और क्रोएशिया के बीच जो भी मुकाबले को जीतेगा वो उससे फाइनल मैच खेलेगी।
बर्थडे स्पेशल: जब अंपायर ने मैदान पर काटे सुनील गावस्कर के बाल
वहीं अगर हम फ्रांस और बेल्जियम के मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन किया और किसी भी टीम ने पहले हॉफ तक कोई भी गोल नहीं किया। लेकिन हाफ टाइम के बाद करीब 51वें मिनट में फ्रांस के बेहतरीन खिलाड़ी सैम्युएल उमटिटी ने अपनी टीम के लिए एक गेल किया। ये गोल ने ही फैसला कर लिया था कि फ्रांस ही फाइनल में खेलेगी।
आपको बता दें कि विश्व कप में बेल्जियम को फ्रांस ने तीसरी बार रौंदा है। इससे पहले फ्रांस ने 1938 में बेल्जियम के खिलाफ 3-1 से मुकाबला जीता था जिसके बाद 1986 में 4-2 से मुकाबले में अपनी जीत कायम की थी। इस विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले तक कोई भी मुकाबला ना हारने वाली टीम बेल्जियम की 24 मैचों में निरंतर जीत का कारवा भी थम गया।
तो इस वजह से वापस लिया श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम
बताते चले कि बेल्जियम ने इन 24 जीतों में 78 गोल किए लेकिन अपने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए गाेल नहीं कर सका। बेल्जियम ने इस विश्व कप में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान से विदा ली। मुकाबला हारने के बाद भी बेल्जियम की टीम ने लोगों के दिलों को आखिर में जीत ही लिया।