विश्व कप 2019 की ट्रॉफी किसके नाम होगी बहुत जल्द पता चल जाएगा। लेकिन विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत काम करना है। क्योंकि टॉप 4 में पहुंच जाने के बाद अब टीम को सेमीफाइनल खेलना है और अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुची तो ये टीम चाहेगी की फाइनल में उसके साथ सब कुछ अच्छा ही हो। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा । ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई।
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
सेमीफाइनल में जाने के बाद भी अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 जुलाई को अपना एक और मैच खेलना है। जिससे पहले टीम 4 जुलाई को मैनचेस्टर में प्रैक्टिस कर रही थी जहां शॉन मार्श को बैटिंग करने के दौरान एक गेंद आकर हाथ में लग गई। उस समय गेंदबाजी पैट कमिंस कर रहे थे। शॉन मार्श को बॉल लगने के बाद काफ़ी ज़ोर से दर्द हुआ और तुरंत ही उन्हें नेट्स से बाहर ले जाया गया। बाद में हुए टेस्ट्स से ये मालूम चला कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है और उन्हें बाक़ी टूर्नामेंट से अलग होना पड़ेगा।
इसी टीम के लिए कुछ देर बाद एक और मुसीबत सामने आई। मार्श को चोट लगने के कुछ ही देर पहले एक और बल्लेबाज़ को चोट लगी थी। ये चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत ही ज़्यादा भारी पड़ सकती है क्यूंकि इस बल्लेबाज़ का नाम है ग्लेन मैक्सवेल।
In India: Politics & Entertainment
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मैक्सवेल इस वक़्त काफ़ी बड़े नाम हैं। उनका टीम में होना ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ये खिलाड़ी अपनी टीम को लेकर काफी कांफिडेंट हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यही चाहेगी कि मैक्सवेल की चोट ज़्यादा बड़ी न हो। मैक्सवेल बाहर गए थे लेकिन फिर ये बताया गया कि उनकी चोट बहुत सीरियस नहीं है। हालांकि मैक्सवेल ने बाकी के दिन किसी भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया।
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम शॉन मार्श के बाहर जाने के बाद पीटर हैंड्सकूम्ब को टीम मे लेकर आएगी। पीटर हैंड्सकूम्ब 6 जुलाई को साउथ अफ़्रीका से होने वाले मैच के लिए अवेलेबल रहेंगे। खैर, अब ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि मैक्सवेल ठीक हो जायें और साऊथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वो अवेलेबल रहें। साउथ अफ़्रीका के साथ होने वाला मैच ही ये तय करेगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर रहेगी या 2 पर। और सेमी-फाइनल में उसे किससे भिड़ना होगा।