विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सभी के लिए बहुत अहम मैच में से एक है। वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर इतिहास रच दिया है। लेकिन इस इतिहास के साथ ही कप्तान कोहली भी पीछे नहीं रहें। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान कोहली ने एक बडा रिकॉर्ड बनाया। तो चलिए जानते है कोहली के इस रिकॉर्ड के बारे में कुछ बातें…
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा विश्व कप के अहम मुकाबले में इतिहास रच दिया और टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। कोहली सबसे कम पारियों में 11000 रन बनाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली से पहले ये बड़ा रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर था।
In India: Politics & Entertainment
विराट ने रचा इतिहास
कप्तान कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए। विराट को अपने 11000 रन पूरे करने के लिए महज 57 रन की जरुरत थी। विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड बनाया। कप्तान कोहली 11000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं और दुनिया के 9वें बल्लेबाजों में आते हैं। टीम इंडिया के लिए ये रिकॉर्ड विराट से पहले सचिन और सौरव गांगुली के नाम था।
वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (222 पारियां, भारत)
सचिन तेंदुलकर (276 पारियां, भारत)
रिकी पोटिंग (286 पारियां, ऑस्ट्रेलिया)
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
सौरव गांगुली (288 पारियां, भारत)
जैक कैलिस (293 पारियां, दक्षिण अफ्रीका)
कुमार संगकारा (318 पारियां, श्रीलंका)
इंजमाम उल हक (324 पारियां, पाकिस्तान)
जयसूर्या (354 पारियां, श्रीलंका)
महेला जयवर्धने (368 पारियां, श्रीलंका)