पुणे में हुए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। धोनी के पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को उनकी टीम के गेंदबाजों ने भरपूर साथ दिया और बेंगलोर की पूरी टीम को सस्ते में ही आउट कर दिया।
बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 127 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते हुए बेंगलोर को करारी मात दे दी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अंत में खेली गई नाबाद 31 रन की पारी से बेंगलोर पर आसान जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत और तीन हार से 14 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि बेंगलोर नौ मैच में तीन जीत और छह हार से छह अंक लेकर छठे स्थान पर है।
बेंगलोर की ओर से पार्थिव के अलावा केवल टिम साउदी (नाबाद 36 रन) ही आरसीबी के लिये दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके। आईपीएल में पदार्पण कर रहे डेविड विली (24 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजी की शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (05) ने ओवर की अंतिम गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया। पर लुंगी एनगिडी (24 रन देकर एक विकेट) ने अगले ओवर की दूसरी गेंद को समझ नहीं सका और मिड आन पर शार्दुल ठाकुर को कैच देकर आउट हो गया। पटेल ने इसी ओवर में दो चौके जड़कर रन गति बनाये रखने की कोशिश की, लेकिन वह और विराट कोहली तेजी से रन नहीं जुटा सके। जिससे टीम ने पावरप्ले में छह ओवर में एक विकेट पर 47 रन बनाये। बेंगलुरु ने 13वें ओवर में पटेल, 14वें ओवर में मुरूगन अश्विन, 15वें ओवर में कोलिन ग्रैंडहोमे और 16वें ओवर में उमेश यादव के विकेट गंवाये जिससे उसका स्कोर पांच विकेट 84 रन से आठ विकेट पर 89 रन हो गया।
विली ने ग्रैंडहोमे का विकेट लेने के बाद उमेश यादव को रन आउट किया। इस तरह टीम ने 17.1 ओवर में 100 रन पूरे किये। साउदी ने कुछ रन जुटाने का प्रयास किया और 26 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 36 रन बनाये। अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज रन आउट हुए।
बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रविन्द्र जडेजा को ‘मैन ऑफ दी मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया।