खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी 326 रन बनाए।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं की अच्छी शुरूआत, स्कोर 114/1
इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 283 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह पहली पारी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिल गई। जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवा कर 243 रन बनाकर आउट हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से आखिरी जोड़ी मिशेल स्टार्क 14 रन बनाए जबकि जोश हेजलवुड 17 रनों का योगदान दिया। इसी के साथ भारत को दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लिए।
बात करें चौथे दिन के खेल की तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और उस्मान ख्वाजा ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद लंच के बाद शामी ने पेन को पवेलियन भेजकर उनके और ख्वाजा के बीच 72 रनों की पारी के अंतर को खत्म कर दिया है। शमी की गेंद पर विराट कोहली ने पेन को कैच आउट कर दिया।
इसके बाद एरॉन फिंच वापस बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए लेकिन एक बॉल खेलकर वहां आउट हो गए। शमी ने फिंच को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट कर दिया। शमी ने इसके बाद उस्मान ख्वाजा को 72 रनों पर आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया। वहीं नाथन लियोन 5 रन बनाकर हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट हुए।
भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 283 रन
हॉकी विश्व कप में नीदरलैंड से हारा भारत, टूटा विश्व कप जीतने का सपना
पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाकर 283 रन का स्कोर खड़ा किया। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त मिली है। बताते चले कि भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 123 रन बनाए। जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रिषंभ पंत ने 36 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया था।