खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले मैच में भारत को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 6 विकेट पर 158 रन बनाने दिए।
BCCI को अब नहीं देना पड़ेगा पाक को 447 करोड़ रुपए का मुआवजा
लेकिन बारिश होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारतीय टीम को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। जीत के लिए वहीं भारत को आखिरी ओवरों में 13 रन की जरूरत थी लेकिन वो केवल 8 रन बना सकी और 2 विकेट गंवा दिए।
जब तक रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक की मैदान में खेल रहे थे लेकिन पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह लड़खड़ा गई और भारत ने मैच गंवा दिया। पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 24 गेंद में 51 रन की साझेदारी की। लेकिन 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में वो टाय की गेंद पर बेहरेनडॉफ को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 गेंद में 20 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे स्मिथ-वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज
वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बल्लेबाजी की बात करें तो बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। बारिश के कारण खेल 16.1 ओवर में रोक दिया गया था। दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो इसे 17 ओवर का कर दिया गया।
ऐसे में 5 गेंद खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक खिलाड़ी मैक्सवेल ने अपना विकेट गंवा दिया। आखिर में 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 158 रन ही बना सकी। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करके भारत 174 रन ही बना सकी।