खेलपत्र नमस्कार। आईसीसी(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मैच फिक्सिंग के आरोपों में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को बैन कर दिया है। जिससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें ओर भी बढ़ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जोयसा पर मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों को नतीजों पर असर डालने के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
भारत-वेस्टइंडीज 5वां वनडे मैच आज, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
वहीं आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जोयसा को तुंरत प्रभाव से निलंबित किया गया है। उसके पास आरोपों का जवाब देने के लिए एक नवंबर से 14 दिन का समय दिया गया है।
आईसीसी इस मामले में आगे कोई भी बयान नहीं देगा। आईसीसी फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट में कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है। हाल ही में विश्व कप विजेता और श्रीलंका टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा था।
IPL 2019 में इस टीम के लिए खेलेंगे शिखर धवन
एक नजर पूर्व तेज गेंदबाज जोयसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। उन्हें सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। उन पर आईसीसी की आचार संहिता की धारा का उल्लंघन का आरोप लगया गया था।