खेलपत्र नमस्कार। श्रीलंका सरकार में मंत्री और श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मुद्दों की जांच और कानूनी मसौदा बनाने में भारत की मदद मांगी है।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जापान को 9-0 से रौंदा
पेट्रोलियम मंत्री रणतुंगा ने कहा कि भारत की सीबीआई श्री लंका क्रिकेट में बड़े पैमाने पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में तकनीकी विशेषतज्ञता मौजूद कराए जाएगी।
मैच फिक्सिंग को लेकर रणतुंगा ने कहा कि हमारे पास इस समस्या से निजात पाने के लिए बेहतर कानून नहीं हैं। वहीं भारत इससे जुड़े कानूनी मसौदा बनाने में भी मदद करेगा।
आपको बता दें कि सीबीआई ने साल 2000 में रणतुंगा और टीम के उपकप्तान अरविंद डि सिल्वा पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगया था लेकिन इस मैच के लिए दोनों ही खिलाड़िय़ों को इससे आरोप मुक्त करार दे दिया गया था।
श्रीलंका के घातक गेंदबाज रंगना हेराथ ने क्रिकेट से लिया संन्यास
श्रीलंका ने क्रिकेट में जुड़ी फिक्सिंग को लेकर वादा किया था कि मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए विशेष पुलिस इकाई का गठन किया जाएगा। बताते चले कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था।